....

सीएम ने विधायकों से क्षेत्र के विकास का रोडमैप मांगा

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायकों से 2028 तक का अपने क्षेत्र का विजन डॉक्यूमेंट बनाने को कहा। उन्होंने विधायकों से क्षेत्र के विकास के कार्यों के साथ ही आगे के कामों को लेकर रोडमैप बनाने पर चर्चा की। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के विधायकों से सामूहिक रूप से चर्चा के बाद वन टू वन बातचीत भी की। इसमें विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों और उनमें आ रही बाधाओं को भी सामने रखा। मुख्यमंत्री ने विधायकों को सड़क, बिजली, पानी, अनुसूचित जनजाति, शिक्षा, स्वास्थ्य की सरकार की योजनाओं और केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन और बेहतर मॉनीटरिंग करने की बात कही। 


मुख्यमंत्री ने विधायकों से अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक कर उसका रोडमैप देने को कहा है। वन टू वन चर्चा में भोपाल जिले के विधायकों की तुलना में बाकी जगह के विधायकों को ज्यादा समय दिया गया। इसका कारण भोपाल के विधायकों से मुख्यमंत्री की एक दो दिन में बातचीत और मुलाकात होती रहती है। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से 2028 तक का विजन डॉक्यूमेंट बनाने को कहा। भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा से विधायक भगवानदास सबनानी ने मुख्यमंत्री के सामने रोशनपुरा चौराहे से भदभदा तक एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने का सुझाव रखा। मुख्यमंत्री ने उनके सुझाव पर काम करने का आश्वासन दिया। 

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment