....

भारी बारिश से मध्‍य प्रदेश में कई जिलों में बाढ़ की स्थिति

मध्‍य प्रदेश में भारी बारिश के कारण अनेक जिलों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। इससे सामान्‍य जनजीवन पर असर पड़ा है। जोरदार बारिश से जहां नदियों के साथ बांधों का जल स्‍तर बढ़ गया है, वहीं निचले इलाकों में भी पानी भरने से लोगों की दिक्‍कतें बढ़ गई हैं। आगामी दिनों में मप्र में अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। ग्‍वालियर और चंबल अंचल में अलर्ट जारी किया गया है।



मौसम विभाग ने आज जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर,ग्वालियर, चंबल संभाग के कुछ जिलों में कहीं-कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना व्‍यक्‍त की है। मध्‍य प्रदेश में अभी भी सामान्य से दो प्रतिशत कम बारिश हुई है। कल पूर्वी मध्य प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश के कारण दमोह, सिवनी, मंडला, सागर जिले में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई।इंदौर में आज सुबह से बादल छाए हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो रही है। मंगलवार को शहर में सुबह से बादल और सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक विजयनगर व एयरपोर्ट क्षेत्र में तेज बौछारें पड़ी। विजयनगर क्षेत्र में वर्षा की फुहारों के कारण दृश्‍यता काफी गिर गई। एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर रात 8.30 बजे तक 7 मिमी बारिश दर्ज हुई। वही रीगल क्षेत्र में 3.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई। मंगलवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री 27 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.6 डिग्री दर्ज किया गया।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment