....

निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए कोयम्बटूर में होगा इन्वेस्ट मध्य प्रदेश रोड शो

मध्‍य प्रदेश के लिए निवेश की संभावनाएं तलाशने को मुंबई के बाद अब कोयम्बटूर में इन्वेस्ट मध्य प्रदेश रोड शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव इंटरएक्टिव सेशन आन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन मध्य प्रदेश का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठक करेंगे।

प्रदेश में फरवरी 2025 में इन्वेस्ट मध्य प्रदेश: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होनी है। इसके लिए मुंबई में रोड शो किया जा चुका है, जिसमें प्रदेश में निवेश की संभावनाओं और सुविधाओं की जानकारी उद्योगपतियों को दी जा रही है। इसके साथ ही उनसे कठिनाइयां भी पूछी जा रही हैं।

मुख्यमंत्री उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठक करेंगे। एक-जिला-एक-उत्पाद योजना के साथ प्रदेश में उपलब्ध कुशल कार्यबल, प्रचुर संसाधनों और अनुकूल औद्योगिक वातावरण जानकारी निवेशकों को दी जा रही है। कार्यक्रम में मेसर्स बेस्ट कार्पोरेशन एवं मेसर्स क्राॅफ्ट्समैन के प्रतिनिधियों सहित प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा प्रदेश में अपने अनुभव को साझा करने के साथ राज्य के औद्योगिक परिदृश्य एवं भविष्य की संभावनाओं के बारे में जानकारी देंगे। सरकार का प्रयास है कि पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क, आइटी पार्क और टेक्सटाइल एवं गारमेंट, इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी और अन्य प्रमुख क्षेत्रों के लिए निवेशक आकर्षित हों।

निवेश के अवसरों पर होगा प्रस्तुतीकरण

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह प्रदेश में निवेश के अवसरों को लेकर प्रस्तुतीकरण देंगे। सचिव नवनीत मोहन कोठारी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम का परिदृश्य बताएंगे। इस अवसर पर लघु फिल्म "एडवांटेज मध्य प्रदेश" का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के अवसरों के बारे में बताया जाएगा।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment