अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर राजनीतिक रैली के दौरान जानलेवा हमले का नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव अभियान पर निश्चित रूप से असर पड़ने की संभावना नजर आ रही है। चुनाव प्रचार ऐसे मुकाम पर है, जहां से दोनों उम्मीदवारों डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन को संभल कर चलना होगा
जख्मी ट्रंप का कहना है कि वो चुनाव प्रचार जारी रखेंगे। उधर बार बार गलतियां करने वाले थके मांदे राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि भले ही डिबेट में वो सही प्रदर्शन न कर सके हों और गलत बोल जाते हो,जीतेंगे वे ही। बाइडन का यह भी कहना है कि उनके गलत प्रदर्शन या बोलने को मीडिया और दूसरे लोगों ने बहुत ज्यादा प्रचारित किया है, जबकि ऐसी गलतियां उनसे अधिक तो डोनाल्ड ट्रंप ने की हैं।
0 comments:
Post a Comment