सावन में उज्जैन महाकाल जाने वाले यात्रियों की भीड़ अचानक से बढ़ जाती है। इसी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने और सुविधा के लिए भोपाल–उज्जैन-भोपाल के मध्य गाड़ी संख्या 08235/08236 भोपाल-उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 08235 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 31 जुलाई तक भोपाल से प्रतिदिन (गुरुवार को छोड़कर) शाम 5.50 बजे चलकर, 6.15 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 10.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08236 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 18 जुलाई 1 अगस्त तक उज्जैन से प्रतिदिन 5 बजे चलकर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 9.23 बजे संत हिरदाराम नगर और रात 9.45 बजे भोपाल पहुंचेगी । गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में तराना रोड, मक्सी, काली सिंध,अकोदिया, शुजालपुर, कालीपीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी।
लखनऊ गरीब रथ में 4 अतिरिक्त कोच लगेंगे
भोपाल से लखनऊ जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गरीबरथ एक्सप्रेस में 4 कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। गाड़ी 12593/12594 लखनऊ जंक्शन-भोपाल जंक्शन-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस में स्थायी रूप से 4 अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच जोड़ने के बाद ट्रेन में अब कुल 16 कोच होंगे। ट्रेन में 14 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच और 2 जनरेटर कार शामिल होंगी। गाड़ी 12593 में 3 अगस्त से और गाड़ी 12594 में 4 अगस्त से अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment