....

सावन में राशि अनुसार शिवजी का मंत्र करेगा चमत्कार


श्रावण की शुरुआत हो गई है, कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। शिवभक्त अपने आराध्य की पूजा करना चाहते हैं पर उन्हें अपनी राशि के अनुसार मंत्र नहीं मालूम है तो उनके लिए हम बता रहे हैं आसान नियम और सावन में पूजा का राशि अनुसार शिव मंत्र.. इसके लिए शिव जी की प्रतिमा या तस्वीर के सामने बैठकर यथा विधि और सामर्थ्य धूप, दीप, नैवेद्य चढ़ाकर राशि अनुसार और श्रद्धा के मुताबिक 11, 21, 51 या 108 बार या दिन भर इन मंत्रों का जाप करें। मान्यता है कि मात्र इतना करने से ही शिवजी की कृपा आपको मिलने लगेगी। विपरीत समय आपके अनुकूल हो जाएगा और सुख समृद्धि आएगी।


सभी 12 राशि के लिए शिव मंत्र (shiv mantra all rashi)

मेष: ॐ ममलेश्वराय नम:।

वृषभ: ॐ नागेश्वराय नम:।

मिथुन: ॐ भूतेश्वराय नम:।

कर्क: ॐ ह्रीं नमः शिवाय ह्रीं ॐ।

सिंह: ॐ नम: शिवाय।

कन्या: ऊं नमो शिवाय कालं ऊं नमः और शिव चालीसा पाठ।

तुला: ऊं श्री कंठाय नमः और रुद्राष्टक का पाठ।

वृश्चिक: ॐ अंगारेश्वराय नम:।

धनु: ॐ रामेश्वराय नम:।

मकर: ॐ महाकालेश्वराय नम:।

कुंभ: ॐ शिवाय नम:।

मीन: ॐ भौमेश्वराय नम:।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment