भोपाल : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच द्वारा हर वर्ष पीपल बरगद नीम पौधारोपण अभियान देश विदेश में किया जा रहा है। इस अभियान के तहत रविवार को हनुमान टेगरी पहाड़ी मंदिर शाहपुरा थाने के सामने पीपल,बरगद नीम के पेड़ लगाया गया .
जिसमें सदस्य मनोज नागेश्वर ,अशीष खरे ,ब्रज मोहन खंडेश्वर , अरुण सिलेकर ,राधेश्याम ब्रम्हे ,राजकुमार सूर्यवंशी ,रमेश बनवाले , काव्य नागेश्वर,श्रीमती क्रांति ब्रम्हे ,श्रीमती माया बनवाले ,श्रीमती दीपिका नागेश्वर उपस्थित थे .
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच भोपाल महानगर संयोजक सावन कुमार नागेश्वर पौधारोपण कार्यक्रम में सहभागिता की। यहां विशेष उल्लेखनीय यह है कि सावन कुमार नागेश्वर द्वारा भोपाल में अनेक वर्षों से पीपल बरगद नीम पौधारोपण अभियान को सफल करते रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment