भोपाल : बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के आसपास अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून द्रोणिका मध्य प्रदेश के दमोह, मंडला से होकर गुजर रही है। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर चार अन्य मौसम प्रणालियां भी सक्रिय हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार को पूरे प्रदेश में झमाझम वर्षा के साथ श्रावण मास की शुरुआत होने के आसार हैं।
कई संभागों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अवदाब के क्षेत्र के शनिवार रात से ओडिशा की तरफ बढ़ने की संभावना है। उसके प्रभाव से रविवार को भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, जबलपुर,शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। शेष क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment