इंदौर। टी20 से रोहित शर्मा व विराट कोहली के संन्यास की घोषणा करने के बाद यह बड़ा सवाल है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन उनकी जगह लेगा। इसी सवाल का जवाब पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने दिया है। उन्होंने चार युवा खिलाड़ियों के नाम बताए हैं। उनके अनुसार यही खिलाड़ी रोहित और कोहली की जगह लेने लायक हैं।
रोहित और कोहली ने टी20 से संन्यास लेकर आने वाले खिलाड़ियों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी डाल दी है। कार्तिक ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि टी20 क्रिकेट में भारत का भविष्य इन दोनों के बिना भी सुरक्षित है। आने वाली पीढ़ी क्रिकेट में बहुत ही शानदार है। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शुभमन गिल का नाम लिया। उनको लगता है कि यही खिलाड़ी इन दोनों के रिप्लेसमेंट हो सकते हैं
।
0 comments:
Post a Comment