भोपाल : बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की वजह से मध्य प्रदेश में मानसून की गतिविधियां अब बढ़ने लगी हैं। सोमवार को कई जिलों में वर्षा से इसके संकेत मिल गए। मंगलवार को भी मौसम विभाग ने अधिकांश जिलों में वर्षा का अनुमान जताया है। 19 जुलाई से प्रदेश में अच्छी वर्षा के संकेत मिल रहे हैं। इंदौर में देर रात से तेज बारिश का दौर जारी है।
मौसम विज्ञानियों का मानना है, अधिकांश जिलों में उसके बाद तीन से चार दिन तक मध्यम से तेज वर्षा संभव है।वहीं, सोमवार को राजधानी भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में वर्षा हुई। इससे तापमान में नरमी आई। यह क्रम मंगलवार को भी जारी रहेगा
।
0 comments:
Post a Comment