....

18 जुलाई से प्रदेश में चलेगा राजस्व का महा अभियान

 

भोपाल : प्रदेश में 18 जुलाई से फिर राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए महाअभियान चलेगा। इसके लिए कमिश्नर-कलेक्टर अपना दौरा कार्यक्रम बनाएंगे। इस बारे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कमिश्नर और कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं।


सीएम ने कहा कि अभियान में अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा तो गलती होने पर माफी नहीं मिलेगी। कलेक्टर भी लगातार दौरे करें। पटवारी मुख्यालय पर रहें। नदियों में रेत का अवैध उत्खनन कड़ाई से रोका जाए। बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार का पूरा प्रबंधन किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी से मार्च 2024 तक राजस्व महा अभियान का पहला चरण संचालित किया गया था। उसमें 30 लाख से अधिक प्रकरणों का निराकरण हुआ। अब 16 जुलाई से 31 अगस्त तक फिर अभियान चलेगा। इसमें सभी संभागायुक्त, कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment