....

जिम्बाब्वे दौरे के लिए VVS Laxman टीम इंडिया के हेड कोच होंगे

 

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम कैसा भी प्रदर्शन करे, हेड कोच और स्टाफ का बदलना तय माना जा रहा है। इसके लिए बीसीसीआई ने इंटरव्यू भी कर लिए हैं और बस नाम का ऐलान करना है। हालांकि इन सबके बीच बड़ी खबर आ रही है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल को खत्म हो जाएगा लेकिन उसके तुरंत बाद जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को हेड कोच (Team India Head Coach) बनाकर भेजा जाएगा। लक्ष्मण इस समय A टीम के कोच हैं और सीनियर टीम के साथ कई दौरों पर जा चुके हैं।


टीम इंडिया को 6 से 14 जुलाई के बीच जिम्बाब्वे के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बनाकर भेजा जाएगा। टीम इंडिया पहला मैच हरारे में 6 जुलाई को खेलेगी। इसके बाद 7 तो दूसरा, 10 को तीसरा, 13 को चौथा और 14 को पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज पर युवाओं को मौका दिया जा सकता है, जिसमें मयंक यादव, रिंकू सिंह और मोहसिन खान बड़े दावेदार हैं। इस सीरीज का बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के साथ सीरीज खेलनी है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment