....

हंदवाड़ा में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार

 

भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा उपजिले में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की आतंकी की मौजूदगी की सूचना मिलने पर भारतीय सेना की 30 आरआर, सीआरपीएफ, हंदवाडा पुलिस और जेके पुलिस की एसटीएफ ने रविवार की रात संयुक्त अभियान चलाया।


हंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक दाऊद अयूब ने बताया कि अभियान के दौरान आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से चीनी पिस्तौल, हथगोला और पिस्तौल की दो मैगजीन बरामद की गई है। इस आतंकी की पहचान जाकिर मीर के रूप में की गई है। हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े मिर्तिगाम हंदवाड़ा के पाकिस्तान स्थित हैंडलर जहूर अहमद मीर के संपर्क में था। मामले की अग्रिम जांच जारी है।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment