....

पाकिस्तानी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद देश वापस नहीं जाएंग

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। टीम पहले दो मुकाबलों में अमेरिका और भारत से हारकर ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई। ऐसे में अब खबर आई है कि वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाक खिलाड़ी अपने देश वापस नहीं जाएंगे। बल्कि छुट्टियां मनाने के लिए बाबर आजम समेत पांच अन्य खिलाड़ी लंदन के लिए रवाना हो गए हैं।



कप्तान बाबर आज़म समेत, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, हारिस रउफ, शादाब खान और आजम खान ने पाकिस्तान लौटने से पहले लंदन में छुट्टियां मनाने का फैसला किया है। ये छह खिलाड़ी मंगलवार को शेष टीम के साथ पाकिस्तान नहीं उतरेंगे। इन खिलाड़ियों ने लंदन में अपने मित्रों और परिवार के साथ समय गुजारने का फैसला किया है। कुछ खिलाड़ी यूनाइटेड किंगडम में स्थानीय लीग खेलने की योजना भी बना रहे हैं।


इस बीच मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और सहायक कोच अजहर महमूद अपने-अपने घरों के लिए रवाना होंगे। कोई नजदीकी सीरीज न होने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कोचिंग स्टाफ को अपने-अपने देश लौटने की अनुमति दे दी है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment