भोपाल : मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने के बाद उपचुनाव में अमरवाड़ा विधानसभा सीट जीतने के लिए भी भाजपा ने पूरी शक्ति लगा दी है। पार्टी के प्रत्याशी कमलेश शाह की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने शामिल होकर चुनाव की कमान अपने हाथों में ले ली है।
रणनीति, प्रचार और संगठन के कामों को बूथ तक पहुंचाने के लिए प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद तो पिछले तीन दिन से अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में ही प्रवास पर रहकर एक-एक बूथ पर भाजपा की विजय की रणनीति बनाकर इस योजना पर काम करा रहे हैं। विधानसभा और लोकसभा चुनावों में सफलता के बाद यह उपचुनाव होने जा रहा है, ऐसे में इस विधानसभा के सभी शक्ति केंद्रों पर संयोजक, प्रभारी के साथ ही एक प्रवासी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम से जोड़ा गया है।
0 comments:
Post a Comment