सीएम मोहन यादव ने जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर 500वें जन्म शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया। रानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जबलपुर में आयोजित ‘पुण्य स्मरण समारोह’ में उन्होंने कई बड़ी घोषणाएँ की और कहा कि उनके रूप में ऐसी वीरांगना ने जन्म लिया, जिन्होंने न केवल भारत का मान बढ़ाया बल्कि गोंडवाना राज्य में चार चांद लगाकर इतिहास में अमर हो गईं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि रानी दुर्गावती का जीवन चरित्र हम विभिन्न यत्नों से दुनिया के सामने ले जाएँगे। उनकी जीवनी को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाएँगे। अलग अलग अवसरों पर सेमिनार आयोजित किए जाएँगे और लोगों तक उनके बारे में जानकारी पहुँचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र रानी दुर्गावती के साथ रानी अवंतीबाई और रानी लक्ष्मीबाई तक जाता है। ये वीरांगनाएँ हमारे इतिहास का गौरव है। रानी के जीवन के प्रसंग समाज के सामने लाने की आवश्यकता है।
0 comments:
Post a Comment