....

भारत के दो लाख छात्रों के प्रशिक्षण में मदद करेगी क्लाउड क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ओरेकल क्लाउड

नई दिल्ली : शुक्रवार, जून 14, 2024/ क्लाउड क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ओरेकल क्लाउड, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों में भारत के दो लाख छात्रों के प्रशिक्षण में मदद करेगी। ओरेकल और तमिलनाडु कौशल विकास निगम ने राज्य में छात्रों को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए नान मुधलवन पहल के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है।

ओरेकल कंपनी ने बताया कि इस कार्यक्रम से छात्रों और पेशेवरों को क्लाउड कंप्यूटिंग की बुनियादी जानकारी मिलेगी और ए.आई., मशीन लर्निंग, डेटा साइंस या ब्लॉकचेन जैसी अन्य अवधारणाओं को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी। तमिलनाडु के 900 से अधिक कॉलेजों के 60 हजार से अधिक छात्रों ने इस प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कराया है।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment