....

ग्वालियर में सीएम ने किया क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को ग्वालियर में नवनिर्मित स्टेडियम के लोकार्पण व एमपीएल-2024 मध्यप्रदेश लीग- सिंधिया कप का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा है कि ग्वालियर में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 210 करोड़ रुपये की लागत से 20 हजार दर्शक क्षमता वाला अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमंत स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम किया गया है। यह स्टेडियम न केवल ग्वालियर, प्रदेश व देश में भी अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में 50 हजार दर्शक क्षमता का स्टेडियम भी बनवाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव, बीसीसीआई के सचिव जय शाह, प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट, नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह, मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खाण्डेकर, उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया सहित जीडीसीए के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment