....

बाबा विश्वनाथ के भक्तों ने बनाया नया रिकॉर्ड

 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस वर्ष पिछले पांच महीने में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि बाबा विश्वनाथ की आय में भी 33 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। जनवरी से मई 2023 अर्थात पांच महीने में काशी महादेव का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के सापेक्ष वर्ष 2024 की इसी अवधि में दर्शन लाभ लेने आने वाले शिव भक्तों की संख्या में 48.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। माना जा रहा है कि श्री बाबा विश्वनाथ के दरबार में बढ़ी सुविधाओं से दर्शन लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। अन्य शहरों से अच्छी कनेक्टिविटी ने भी काशी के धार्मिक पर्यटन को बढ़ाया है।


श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 1 जनवरी से 31 मई 2023 तक 1,93,32,791 श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन किया था। जबकि, वर्ष 2024 में 1 जनवरी से 31 मई तक कुल 2,86,57,473 श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा की चौखट पर हाजिरी लगाने पहुंचे। 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में 93,24,682 अधिक श्रद्धालु पहुंचे।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment