....

अमूल के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम

 

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाने के पीछे 15 महीनों में इनपुट लागत में वृद्धि का हवाला दिया है। सभी दूध के प्रकारों की कीमतों में वृद्धि सोमवार (3 जून) से दिल्ली-एनसीआर और अन्य बाजारों में लागू होगी। आपको बात दें कि इससे पहले रविवार को अमूल ने दरों में वृद्धि की घोषणा की।


2 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ मदर डेयरी दूध

मदर डेयरी ने एक बयान में कहा कि वह 3 जून, 2024 से सभी ऑपरेटिंग बाजारों में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रही है। कंपनी ने कहा कि उपभोक्ता मूल्य में वृद्धि मुख्य रूप से उत्पादकों को बढ़ी हुई उत्पादन लागत की भरपाई करने के लिए की गई है, जो एक साल से अधिक समय से बढ़ रही है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment