....

रूस में भीषण हादसा, ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतरे

 

रूस में यात्री ट्रेन के नौ डिब्बे बेपटरी होने से हुए हादसे में 70 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। रूस की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। यात्री ट्रेन उत्तर पूर्वी कोमी में वोरकुटा से नोवोरोस्सिएस्क के ब्लैक सी बंदरगाह जा रही थी। दोनों जगहों के बीच की दूरी पांच हजार किलोमीटर है। जो रेल हादसे का शिकार हुई है उसका नाम ट्रेन 511 है। डिब्बों के पटरी से उतरने का कारण हाल ही में हुई भारी बारिश हो सकती है। खबरों के मुताबिक रेलवे ऑपरेटर ने बताया कि ट्रेन 511 में कुल 14 डिब्बे थे, जिसमें 232 यात्री सवार थे। 



रेलवे अधिकारियों के मुताबिक हादसा स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6.12 बजे इंटा शहर के पास हुआ। टेलीग्राम पर जारी बयान के मुताबिक आपातकालीन सेवाओं से जुड़े अधिकारियों और राहत-बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है। हताहत यात्रियों की सहायता के लिए उपाय किए जा रहे हैं। सेक्शन पर यातायात को निलंबित कर दिया गया है। पीड़ितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। भौगोलिक रूप से उत्तर-पूर्वी कोमी आर्कटिक सर्कल के ऊपर है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment