....

राष्ट्रपति मोदी कैबिनेट को विदाई भोज देंगी

 

देश में लोकसभा चुनाव (Election Result) के नतीजे आ चुके हैं और इसी के साथ ही एक बार फिर एनडीए सत्ता में वापसी करने जा रही है। हालांकि 2014 और 2019 के मुकाबले इस बार तस्वीर अलग है। 18वीं लोकसभा में एक मजबूत विपक्ष भी सामने होगा। इसी बीच राष्ट्रपति ने मोदी कैबिनेट को विदाई भोज के लिए आमंत्रित किया है। दरअसल, 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त हो रहा है। यानी 16 जून से पहले नई सरकार का गठन हो जाएगा। दशकों से यह परंपरा रही है कि प्रत्येक लोकसभा कार्यकाल के अंत में राष्ट्रपति वर्तमान नेतृत्व वाली सरकार के लिए विदाई रात्रिभोज का आयोजन करते हैं।17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त हो रहा है। यानी 16 जून से पहले नई सरकार का गठन हो जाएगा। दशकों से यह परंपरा रही है कि प्रत्येक लोकसभा कार्यकाल के अंत में राष्ट्रपति वर्तमान नेतृत्व वाली सरकार के लिए विदाई रात्रिभोज का आयोजन करते हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी 5 जून को उसी परंपरा का पालन करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के लिए विदाई रात्रिभोज की मेजबानी करेंगी। विदाई रात्रिभोज का आयोजन राष्ट्रपति भवन में रात 8 बजे से किया जाएगा।


लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के साथ ही 18वीं लोकसभा की तस्वीर भी साफ हो गई है। इस चुनाव में एनडीए को जहां 292 सीटें मली है तो वहीं इंडिया ब्लॉक को 234 सीटें हासिल हुई। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस साल 16 मार्च को आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। लोकसभा चुनाव 2024 को 7 चरणों में आयोजित किए गए। पहले और दूसरे चरण का मतदान क्रमश: 19 और 26 अप्रैल को हुआ था. जबकि तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे चरण के लिए मतदान क्रमश: 7, 15, 20 और 25 मई को हुआ था. सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को हुआ।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment