....

टी 20 विश्व कप में भारत के अभियान की शुरुआत



T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया आज 5 जून को अपने अभियान का आगाज करने जा रही है। भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से न्यूयॉर्क के नए नवेले नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से होगा। इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन क्‍या होगी और क्या भारतीय टीम सभी चार ऑलराउंडर्स के साथ मैदान में उतरेगी? इसको लेकर कप्‍तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा ने कहा है कि हम चार ऑलराउंडर्स के साथ भी उतर सकते हैं। बता दें कि भारत के पास दो पेस और स्पिन ऑलराउंडर हैं। 


आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा से जब सवाल किया गया कि क्या भारतीय टीम 4 स्पिनरों के साथ उतर सकती है? इस पर रोहित ने कहा कि ये अभी रहस्य है, आपको आगे नजर आएगा। नासाऊ में स्पिनरों की भूमिका अहम होने वाली है। हमारे पास दो स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं। अगर आपको बैलेंस बनाकर खेलना है तो ऑलराउंडर होने चाहिए। पेस ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे हैं। इन्‍हें कैसे इस्तेमाल किया जाएगा? इस पर विचार करेंगे, क्‍योंकि इन चारों का रोल अहम रहेगा। हम देखेंगे कि ये चारों साथ खेल पाएंगे या नहीं? ज्यादा विकल्प अच्‍छे रहते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ स्पिनरों ने भी दो-दो ओवर फेंके, जो अच्छे रहे।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment