भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल अब लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा देने वाला मप्र का पहला सरकारी अस्पताल बनने जा रहा है। यहां किडनी के बाद अब लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा भी मरीजों को मिल सकेगी, इसलिए पूरी तैयारी हो चुकी है। दो से तीन माह के अंदर यहां पहला लिवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा।
डॉक्टरों के अनुसार एम्स भोपाल में लिवर की बीमारी की समस्या को लेकर रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां के मेडिकल डिपार्टमेंट की कुल ओपीडी में 10 प्रतिशत रोगी ऐसे आ रहे हैं, जो कहीं ना कहीं लिवर की समस्या से ग्रसित होते हैं।
0 comments:
Post a Comment