....

आषाढ़ की संकष्टी चतुर्थी आज

 

आज आषाढ़ की संकष्टी चतुर्थी है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है. कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत रखकर विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा करते हैं. हर माह में एक संकष्टी चतुर्थी का व्रत होता है. उस दिन गणेश जी के साथ चंद्रमा की पूजा का भी विधान है. इसके बिना यह व्रत अधूरा ही रहता है. वैसे भी संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्रोदय काफी देर से होता है, इस वज​​ह से व्रती के चंद्रमा के उदित होने की बहुत प्रतीक्षा होती है. संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश पूजा का मुहूर्त क्या है? चंद्र अर्घ्य का समय और चतुर्थी व्रत का महत्व क्या है?


वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 25 जून मंगलवार के दिन 01:23 ए एम से शुरू हो जाएगी. यह तिथि 25 जून को ही रात 11:10 पी एम पर खत्म होगी. उदयातिथि के आधार पर आषाढ़ की संकष्टी चतुर्थी व्रत आज 25 जून को है.

संकष्टी चतुर्थी वाले दिन सुबह से लेकर दोपहर 02:32 बजे तक श्रवण नक्षत्र है. उस दिन ब्रह्म मुहूर्त 04:05 ए एम से 04:45 ए एम तक और अभिजीत मुहूर्त 11:56 ए एम से दोपहर 12:52 पी एम तक है.


संकष्टी चतुर्थी के दिन चर-सामान्य मुहूर्त 08:54 ए एम से 10:39 ए एम तक, लाभ-उन्नति मुहूर्त 10:39 ए एम से 12:24 पी एम तक और अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त 12:24 पी एम से 02:09 पी एम तक है.

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment