....

मुरैना शहर में शिविर लगाकर 21 लाख से अधिक की बकाया राशि जमा करायी गयी

 भोपाल  : गुरूवार, जून 27, 2024/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मुरैना शहर में बकाया बिल राशि जमा करने के लिये शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुरैना-प्रथम संभाग के अन्तर्गत गणेशपुरा जोन मुरैना शहर जोन एवं दत्तपुरा जोन में विभिन्न जगहों पर शिविर लगाये जा रहे है। अभी तक यहां पर कुल 6 शिविर लगाये जा चुके हैं। इनमें कुल बकाया राशि लगभग 21 लाख प्राप्त किये जा चुके हैं। यहां 26 जून से 15 जुलाई 2024 तक कुल 20 जगहों पर और शिविर लगाये जायेंगे।



इसी प्रकार मुरैना-द्वितीय संभाग, अम्बाह संभाग एवं सबलगढ़ संभाग के नगरीय क्षेत्रों में भी बकाया बिल प्राप्त करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक दिन बकाया राशि जमा करने के लिये उपभोक्ताओं से मुनादी के माध्यम से अपील की जा रही है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधकों द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबंधक द्वारा बडे़ बकायादारों से डोर टू डोर जाकर बकाया राशि जमा करने के लिये प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।


कलेक्टर मुरैना के निर्देशानुसार सभी संभागों से बडे़ बकायादारों की सूची उपलब्ध कराने कहा गया है। अधिकारियों, कर्मचारियों व सुरक्षा गार्डों के द्वारा प्रत्येक दिन बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदन का अभियान भी चलाया जा रहा है। जांच के दौरान विद्युत चोरी के प्रकरण भी बनाये जा रहे है। कंपनी द्वारा सभी उपभोक्ताओं को सलाह दी गयी है कि वह शिविरों का लाभ लेकर अपना बकाया राशि का बिल जमा कर किसी भी अप्रिय कार्रवाई से बचें।


Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment