....

12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले 90 हजार विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए मिलेंगे 25 हजार रुपये

 

भोपाल। मप्र बोर्ड परीक्षा में 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए 25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) से विद्यार्थियों की संख्या मांगी है। इसमें मंडल ने 75 प्रतिशत से अधिक लाने वाले 90 हजार विद्यार्थियों की सूची भेजी है। हालांकि अभी लैपटाप देने की तारीख तय नहीं हो पाई है।


पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि अब अगले साल से 60 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों और सीबीएसई के विद्यार्थियों को भी लैपटाप की राशि प्रदान की जाएगी, लेकिन दोनों घोषणाओं पर फिलहाल संशय है। अब तक शासन की ओर से विभाग को कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। इस कारण अभी तक 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों की सूची ही तैयार की गई है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment