....

KKR ने तीसरी बार जीता आईपीएल का खिताब

 

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हराकर तीसरी बार खिताब जीता। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और सिर्फ 113 रन पर ही ढेर हो गई। यह आईपीएल के इतिहास में खेले गए फाइनल का सबसे छोटा स्कोर था। 114 रन लक्ष्य को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और तीसरी बार आईपीएल का खिताब भी जीत लिया।


चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स की पारी की शुरुआत करने आए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा खिताबी मुकाबले में सस्ते में ढेर हो गए। पहले ओवर में स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को बोल्ड मारा तो दूसरे ओवर में वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड के पहली गेंद पर ही चलता कर दिया। इसके बाद स्टार्क ने राहुल त्रिपाठी को भी पवेलियन भेजकर SRH की बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ डाली। 

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment