....

मध्‍य प्रदेश में भीषण गर्मी

 

पूरा मध्‍य प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। कुछ जिलों में तापमान 44 डिग्री को पार कर गया है। इससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। लू के चलते नागरिकों सहित जानवर भी बेहाल हैं। सोमवार को 'नौतपा' का तीसरा दिन है, जिससे पूरे राज्य में गर्मी बढ़ने की उम्मीद है। सुबह से ही चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही है. नौतपा के तीसरे दिन पारा 45 डिग्री के पार रहना है। रतलाम, धार और राजगढ़ के लिए लू का 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 46 जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। मध्य प्रदेश के सभी बड़े शहरों में सोमवार को अत्यधिक गर्मी' पड़ेगी। जबलपुर में दिन में तेज़ हवा के साथ-साथ काफी बादल छाए रह सकते हैं और दोपहर तक कभी-कभी गरज और बूंदाबांदी हो सकती है जो शाम और रात तक जारी रहेगी।



आईएमडी के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है। उत्तरी भाग भी काफी गर्म है. सोमवार को भी मौसम गर्म रहेगा और आने वाले सप्ताह में भी यही स्थिति बनी रहेगी।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment