....

भोपाल में CBI इंस्पेक्टर 10 लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार

 

जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में हुए घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम का दागदार चेहरा रविवार को सामने आया। 308 कॉलेजों की जांच में 169 नर्सिंग कॉलेजों को सुटेबल और 66 को अनसुटेबल बताने वाली सीबीआइ टीम के इंस्पेक्टर राहुल राज को दिल्ली सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने 10 लाख रुपए रिश्वत लेते भोपाल से गिरफ्तार किया। घूस देने वाले भोपाल के मलय कॉलेज ऑफनर्सिंग के चेयरमैन अनिल भास्करन, प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन को आंचल अपार्टमेंट से दबोचा तो दलाल सचिन जैन भी हत्थे चढ़ा।



मलय कॉलेज को सूटेबल बताने के लिए इंस्पेक्टर राज घूस ले रहा था। टीम ने भोपाल से ही जुगलकिशोर शर्मा, रतलाम से ओमगिरी गोस्वामी और इंदौर से रविराज भदौरिया, प्रीति तिलकवार, वेदप्रकाश शर्मा, तनवीर खान समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआइ दिल्ली की टीम ने इंस्पेक्टर राहुल राज के भोपाल में प्रोफेसर कॉलोनी स्थित निवास पर तलाशी ली। यहां से 7.88 लाख रुपए नकद मिले। साथ ही 100-100 ग्राम के दो सोने के बिस्किट मिले हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment