....

22 मई को सबसे अधिक गर्म रहेगा दिन


दतिया में तापमान 47.5 डिग्री पहुंच गया और ग्वालियर में भी तापमान बढ़कर 45.5 डिग्री बढ़ गया। अब 22 मई को सर्वाधिक गर्म दिन होने की आशंका मौसम विज्ञानियों ने जताई है। दिन में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने भीषण गर्मी का अहसास कराया। इसके कारण पहली बार तापमान 45.5 डिग्री पर पहुंचा। दिन में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत देने का काम दोपहर ढलते ही चली तेज धूल भरी आंधी और गरज चमक के साथ गिरे पानी के छींटों ने किया, लेकिन सूरज के अग्नि बाणों के सामने बेजान रहे। करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शाम के वक्त करीब दो घंटे हवाएं चलीं।इससे धूप गायब हुई तो लोगों को चुभन भरी गर्मी से हल्की राहत मिली, लेकिन गर्मी का असर कम नहीं हुआ।


आंधी और बूंदाबांदी का कारण ओवर हीटिंग (तेज गर्मी से पानी वाष्पीकृत होकर आसमान में पहुंचता, जिससे बादल निर्मित होते और बूंदाबांदी कराते यदि नमी की कमी रहे तो वह बिखर जाते और तेज आंधी चलती है) है। लेकिन आने वाले दिनों में वातावरण में गर्म हवाएं यानी लू लोगों के लिए मुसीबत बनेंगी जो गर्मी बढ़ाने का काम करेंगी। इस वक्त शहर का मौसम शुष्क बना हुआ है और आने वाले दिनों में तेज गर्म हवाएं चलने की आशंका जताई जा रही है। इससे लोगों को मुसीबत बढ़ेगी और गर्मी भी।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment