....

चीता व शावकों को गर्मी से बचाने पेड़ों पर किया जा रहा पानी का छिड़काव

 

गर्मी के सीजन में चीते और नन्हें शावकों को बचाना कूनो प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती है क्योंकि पिछले साल मादा चीता ज्वाला के 3 शावकों की मौत गर्मी के सीजन में लू आदि की वजह से हुई थी, कई वयस्क चीतों की मौत भी भीषण गर्मी में डिहाइड्रेशन सहित अन्य कारणों के चलते हुई थी, इसलिए बढ़ते तापमान के देखते हुए कूनो में पेड़ों व जमीन पर पाइपलाइन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।



कूनो वन वनमंडल के डीएफओ थिरूकुराल आर ने बताया कि सोमवार को पालपुर कूनो नेशनल पार्क में दिन का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के आसपास था और तेज, धूल भरी, झोंकेदार, गर्म और शुष्क, गर्म हवा चलने से चीतों व शावको को लू लगने का खतरा बना हुआ है। इसलिए चीतों को गर्मी की तपिश से बचाने के लिए पालपुर से सटी कूनो नदी से पानी उठाकर पाइपलाइन का जाल बिछाकर एसआरबी(बाड़े) के अंदर छिड़काव किया जा रहा है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment