....

अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही

 

अमेरिका में तूफान ने तबाही मचा दी है। यहां के दक्षिणी मैदानी क्षेत्रों, ओजार्क्स समेत चार प्रांतों में तूफान के कारण 21 लोगों की मौत हो गई और कई घर तबाह हो गए। मौसम के और खराब होने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार, अर्कांसस में 8, टेक्सास में 7, केंटुकी में 4 और ओक्लाहोमा में 2 लोगों की मौत हो गई। तलाशी एवं बचाव अभियान जारी है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। तूफान के कारण टेक्सास के केंसा, मिसौरी अरकांसस, टेन्नेसे और केंटुकी में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। केंटुकी के गर्वनर एंडी बेशियर ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी। तूफान भविष्यवाणी केंद्र ने कहा कि तेज हवा, ओले और बवंडर के साथ मूसलधार बारिश होने की संभावना है। टेक्सास के गर्वनर ग्रेग एब्बोट ने कहा, 'तूफान के कारण 200 से ज्यादा घरों के साथ अन्य भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।'


इजरायी सेना ने रफाह शहर पर हवाई हमला किया। जिसमें 45 की मौत और दर्जनों लोग घायल हो गए। मारे गए लोगों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। इन्हें मिलाकर गाजा में जारी इजरायली हमलों में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 36,050 हो गई है। रविवार रात इजरायली हमला रफाह के बाहरी इलाके तेल अल-सुल्तान पर हुआ। वहां बेघर फलस्तीनी शरण लिए हुए हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment