....

आगर के मोती सागर तालाब में खोदाई के दौरान निकले लाखों रुपये के गले हुए नोट

 

आगर-मालवा जिला मुख्यालय पर स्थित मोती सागर तालाब में खोदाई के दौरान बुधवार सुबह लाखों रुपए निकले। यह सभी नोट पानी में गलकर खराब हो चुके हैं। सूचना मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और रुपए को लेकर कोतवाली थाने पर ले जाया गया जहां पर आगे की जांच की जाएगी।


आगर नगर पालिका द्वारा मोती सागर के सौंदर्यीकरण और गहरी करण को लेकर खोदाई करवाई जा रही है। खोदाई के दौरान तालाब के नाव घाट पर झाड़ियां हटाई जा रही थी, जहां पर उपस्थित बच्चों को सबसे पहले यह रुपए दिखाई दिए। जिसके बाद वहां पर मौजूद मजदूरों द्वारा रुपए मिलने की सूचना नगर पालिका प्रशासन को दी गई।

सूचना मिलने पर आगर नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और रुपए को बरामद कर कोतवाली थाने पर ले जाया गया जहां पर आगे की जांच की जाएगी।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment