....

इंदौर में एसी का कंप्रेसर फटने से ट्रांसपोर्टर के फ्लैट में आग लगी

 

एबी रोड पर शुक्रवार दोपहर अचानक एक फ्लैट में आग लग गई।रहवासी इमारत में आग लगने से अफरा तफरी मच गई।कईं लोग फ्लैट छोड़ कर बाहर निकल आए।हालांकि दमकलकर्मियों ने समय पर आग पर नियंत्रण भी कर लिया।घटना दोपहर करीब ढाई बजे एबी रोड (एमआर-09)स्थित शेखर रेसिडेंसी की है। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी कैलाशचंद्र बोहरा के फ्लैट से धुआं उठता देखकर लोग घबरा गए।

गर्मी के कारण एसी चल रहा था।घर में पत्नी और 22 साल का बेटा,14 साल की बेटी मौजूद थी।अचानक कंप्रेसर फटा और फर्नीचर व सिलिंग फाल जलने लगी।सूचना मिलते ही दमकलकर्मी और पुलिस भी पहुंच गई। पांचवीं मंजिल पर पानी पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

 


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment