....

Aranmanai 4 की सफलता देख फिल्म मेकर्स ने बदला मन

 

तमिल में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘अरनमनई 4’ अब हिंदी में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेकर्स ने फिल्म की सफलता को देखते हुए इसे हिंदी में 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है।



तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना की फिल्म अरनमनई 4 लोगों को खूब पसंद आ रही है। तमन्ना ने जहां सेल्वी का किरदार निभाया है, वहीं राशि ने डॉक्टर माया का रोल अदा किया है। अपनी भूमिका को लेकर राशि ने कहा कि हॉरर फिल्म में एक्टिंग करना मुश्किल नहीं है, लेकिन डायरेक्शन बहुत टफ है।

बात दें सुंदर सी द्वारा निर्देशित ‘अरनमनई 4’ में संतोष प्रताप, रामचंद्र राजू, कोवई सरला और वीटीवी गणेश जैसे कलाकार हैं। इसे खुशबू सुंदर ने अवनी सिनेमैक्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment