....

राजस्थान में 41 दिन की अग्नि तपस्या करेंगे संत

 

राजस्थान के दौसा में एक संत ने 41 दिन की तपस्या शुरू की है वो भी कमरे के बाहर चिलचिलाती धूप में। वह 25 जून तक दोपहर 11 से 3 बजे तक मंदिर परिसर के बाहर जन कल्याण के लिए तपस्या करेंगे। संत विजयनाथ योगी ने 41 दिनों की यह अग्नि तपस्या राजस्थान के दौसा जिले के हिंगवा गांव में चल रही है। इस दौरान संत अपने चारों तरफ अग्नि के नौ धूणों के बीच रोज दोपहर 4 घंटे बैठकर जन कल्याण की प्रार्थना करेंगे। तपस्या में लीन संत विजयनाथ योगी हिंगवा नाथपीठ महंत बाबा लक्ष्मण नाथ के शिष्य हैं। संत द्वारा प्रचंड गर्मी व चिलचिलाती धूप के बीच प्रतिदिन करीब 4 घंटे की तपस्या लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है।


पीठ के महंत लक्ष्मण नाथ महाराज ने बताया कि जनकल्याण एवं देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना को लेकर शिष्य विजयनाथ के द्वारा 9 धूणों के बीच अग्नि तपस्या शुरू की गई है। इसका समापन 41 दिन बाद 25 जून को होगा। उन्होंने बताया कि यह अग्नि तपस्या गर्मी के बावजूद संत द्वारा प्रतिवर्ष की जाती है। जिनके दर्शन व पूजा पाठ के लिए लोगों का तांता लगा रहता है। उन्होंने बताया कि यह गत 20 सालों से अनवरत चलता आ रहा है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment