....

एमपी में फसल मुआवजा में बड़ी कार्रवाई, 18 पटवारियाें को बर्खास्त किया

 

एमपी में फसल मुआवजा में धांधली पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में 18 पटवारियाें को बर्खास्त कर दिया गया है। धांधली के इस मामले में 2 लिपिकों पर भी गाज गिरी है। मध्यप्रदेश के देवास में कलेक्टर ने ये कार्रवाई की है। देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने 18 पटवारियों की सेवा समाप्त कर दी है। इसके साथ ही 2 लिपिकों पर भी कार्रवाई की है। किसान फसल क्षति वितरण में धांधली करने पर कलेक्टर ने ये कार्रवाई की है।


बर्खास्त किए गए पटवारियों में से 16 पटवारी कन्नौद, खातेगांव और सोनकच्छ सेक्शन के हैं। इनके बर्खास्तगी आदेश आज ही जारी किए गए हैं। शेष 2 पटवारियों को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है।

देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा जिन 18 पटवारियों को हटाया गया है उनमें बंशीलाल डाबर, प्यार सिंह सोलंकी, अमित कुशवाहा, दिनेश सिसोदिया, दिलीप यादव, भैयालाल नरगावे, महेंद्र मंडलोई, नंदकिशोर शर्मा, अनिरुद्ध यादव, अनिल धुर्वे, रायसिंह देवड़ा, विकास सरोठिया, नवीन धीमान, अर्जुन वर्मा, रामोतार जोनवाल और अजय चौधरी शामिल हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment