हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के आदेश के तहत धार की ऐतिहासिक भोजशाला में ज्ञानवापी की तर्ज पर एएसआइ का सर्वे कार्य 31वें दिन रविवार को भी जारी रहा। टीम में नए विशेषज्ञ जुड़े, जिन्होंने कार्बन डेटिंग के पहले की प्रक्रिया शुरू की।
भोजशाला के भीतरी परिसर में फर्श से लेकर शिलालेख की लिखावट के साथ ही कमाल मौलाना मस्जिद में खंभों व दीवारों पर आकृतियों की लिखावट को पेपर रोल पर उकेरा गया। इसी के साथ भोजशाला के बाहरी परिसर के उत्तरी क्षेत्र में नए स्थान पर खोदाई का कार्य शुरू हुआ। इसमें दो से ढाई फीट खोदाई की गई।
0 comments:
Post a Comment