....

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में अब तीसरे और चौथे चरण पर फोकस

 

लोकसभा चुनाव में अब मध्य प्रदेश में तीसरे और चौथे चरण के लिए मतदान होना है। तीसरे चरण में 7 मई को बैतूल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान होगा। वहीं चौथे चरण में 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। सभी दलों ने प्रचार में अपनी ताकत लगा दी है।


भाजपा की ओर से मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक लिखित शिकायत की गई है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह के एक कूटरचित वीडियो को बनाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने तथा कूटरचित वीडियो के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की गई है। भाजपा के न्यायिक एवं निर्वाचन विभाग के प्रभारी मनोज द्विवेदी, सह प्रभारी अशोक विश्वकर्मा और विधि प्रकोष्ठ के निमिष अरजरिया ने अपनी शिकायत में कहा कि कूटरचित वीडियो प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें उन्हें एससी, एसटी एवं ओबीसी के आरक्षण के बारे में टिप्पणी करते हुए दिखाया गया है, जबकि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा। यह वीडियो जानबूझकर एससी, एसटी एवं ओबीसी समाज को भ्रमित करने की मंशा से प्रसारित किया जा रहा है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment