केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्रिमंडल में सहयोगी और बेगूसराय से भाजपा के प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश को मजबूर नहीं मजबूत नेतृत्व चाहिए, जो देश को आगे ले जा सके। उन्होंने कहा कि जब आपने 300 सीटें दी तो हमने 370 हटाया। इस बार 400 सीट दीजिए नरेंद्र मोदी दुनिया में देश को नंबर वन बनाने का काम करेंगे। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है देश को दुनिया में नंबर तीन का अर्थ तंत्र बनाना और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देना।
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि वे जब वापस आएंगे तो ट्रिपल तलाक लाएंगे। मैं देशवासियों से पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में ट्रिपल तलाक रहना चाहिए? ये कहते हैं कि हम वापस आएंगे तो मुस्लिम पर्सनल लॉ लाएंगे। लालू यादव जी आपको वापस आना भी नहीं है और पर्सनल लॉ आना भी नहीं है। पूरे देश में यूसीसी लागू करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी। वहीं, INDI गठबंधन की सरकार गलती से सत्ता में आई तो 1 साल में 4 प्रधानमंत्री बनेंगे।
0 comments:
Post a Comment