....

जातिगत जनगणना कराने से डरती है भाजपा सरकार -राहुल

 

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत शनिवार 20 अप्रैल को यूपी के अमरोहा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में भाजपा की हवा निकल गई है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना लागू की जाएगी। इस दौरान दोनों दिग्गज नेता‌ओं ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी दानिश अली के समर्थन में मतदान की अपील की।


अमरोहा में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा “गठबंधन की सरकार बनने के बाद युवाओं, किसानों और महिलाओं को लाभ होगा। सभी के लिए हमने रोडमैप तैयार किया है। इसलिए बीजेपी जातिगणना करवाने से डरती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं समेत अन्य मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही।”

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment