अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी के हत्यारों की आज तक पहचान नहीं हो पाई है। चमकीला के एक्स सेक्रेटरी मंकू ने अब उस दिन के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने जो जानकारी दी वो बेहद आश्चर्यजनक थी।
एक इंटरव्यू में मंकू ने बताया कि शो के पहले चमकीला और अमरजोत खाना खाना चाहते थे तो वो उन्हें खाना खाता छोड़ स्टेज पर चले गए। स्टेज पर सबकुछ देखने के बाद मंकू ने चमकीला और अमरजोत को बुलाया और कहा, “सब कुछ तैयार है, चलो।” मंकू ने बताया कि चमकीला को उनके आखिरी परफॉर्मेंस के लिए 8000 रुपये का पेमेंट किया गया था।
0 comments:
Post a Comment