....

गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग

 

दिल्लीवासियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर स्थित कचरे के पहाड़ यानी ‘लैंडफिल’ स्थल (कचरा एकत्र करने का स्थान) पर रविवार को भीषण आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें शाम पांच बजकर 22 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। दो दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया है। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है।



दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए उत्खननकर्ताओं को भी काम पर लगाया गया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने पिछले साल 31 दिसंबर तक गाजीपुर लैंडफिल स्थल को खाली कराने का वादा किया था, लेकिन अपना वादा पूरा नहीं किया।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment