....

National News: इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोले पीएम मोदी तो राहुल गांधी ने साधा निशाना

 


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (15 अप्रैल) को न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भी बयान दिया. अब इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम पकड़े गए हैं. इसी वजह से इंटरव्यू दे रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा, ''इलेक्टोरल बॉन्ड में नाम और तारीख जरूरी है. नाम और तारीख को देखकर पता लगेगा, जब उन लोगों ने बॉन्ड दिया है. पहले जांच एजेंसियां की कार्रवाई होती है, उसके एकदम बाद उन्हें पैसा मिलता है और एकदम बाद कार्रवाई बंद हो जाती है.'' उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये शुद्ध रूप से वसूली है. पीएम पकड़े गए हैं और अब इंटरव्यू दे रहे हैं.

एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर खुलकर अपनी राय रखी. उनसे सवाल पूछा गया कि क्या इलेक्टोरल बॉन्ड का फैसला गलत था? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''लंबे समय से चुनावों में काले धन के इस्तेमाल का मुद्दा उठता रहा है. चुनाव में खर्च से कोई इनकार नहीं कर सकता है. सभी पार्टियां चुनावी चंदा लेती हैं.''

उन्होंने कहा, ''मैं चाहता था कि काले धन से निजात पाने के लिए हम कुछ कोशिश करें. इलेक्टोरल बॉन्ड का रास्ता मिला, इसे संसद में सराहा भी गया. काले धन को खत्म करने के लिए हमने बड़े नोट बंद किए.'' पीएम मोदी ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट ने कैश में 20 हजार की सीमा चुनावी चंदे के लिए तय की थी. हमने इसे ढाई हजार रुपये कर दिया.''

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment