....

MPPSC Exam: सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 के लिए 13 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, इसके बाद लगेगी लेट फीस






MPPSC Exam: इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 में आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। इसमें वंचित उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। आयोग ने 5 अप्रैल से पंजीयन की लिंक खोल दी है। बिना विलंब शुल्क उम्मीदवार 13 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। इस बीच आवेदन में त्रुटि सुधार की प्रक्रिया 8 से 15 अप्रैल तक चलेगी।



आयोग 13 से 20 अप्रैल तक तीन हजार और 20 से 30 अप्रैल तक आवेदन करने पर 25 हजार रुपये विलंब शुल्क वसूलेगा। आयोग ने 9 जून को परीक्षा रखी है। सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा आठ विषयों के 826 पदों के लिए रखी गई है। इसमें बाटनी (126), कामर्स (124), अंग्रेजी (200), हिन्दी (116), इतिहास (77), गृह विज्ञान (42), गणित (124), संस्कृत (17) शामिल है। वहीं, 129 खेल अधिकारी और 200 ग्रंथपाल के पद रखे हैं।
यह था मामला


शासन ने भर्ती परीक्षा में सरकारी कालेज में पढ़ने वाले अतिथि विद्वानों का अनुभव, अनुभव के अंक और आयु सीमा का लाभ देने पर जोर दिया। मगर आयोग ने शासन के निर्देशों को नहीं माना। अतिथि विद्वानों को सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में छूट नहीं दी। नाराज उम्मीदवारों ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई। उम्मीदवारों के पक्ष को कोर्ट ने सही माना। इसके बाद आयोग को भर्ती परीक्षा आगे बढ़ाना पड़ी।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment