....

अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के बीच लिया बड़ा फैसला!

 

राजस्थान स्थित बांसवाड़ा में बीजेपी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के उस बयान की सियासी हलकों में जमकर निंदा हो रही है जिसमें उन्होंने मुस्लिमों को लेकर टिप्पणी की है। विपक्ष ने पीएम मोदी के बयान को लेकर चुनाव आयोग तक से शिकायत कर दी है। पीएम मोदी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने अब अपना नारा बदलने के संकेत दिए हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार 22 अप्रैल को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक बयान जारी किया।


अखिलेश ने किया कांग्रेस का बचाव

अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी का बचाव करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा, “भाजपा के सर्वोच्च पदों पर बैठे लोग चुनावी रैली में अनर्गल बातें कहकर कांग्रेस के लिए जो झूठ फैला रहे हैं, उससे भाजपा का अपना झूठ बाहर आ रहा है। एक तरफ वो दावा कर रहे हैं कि 400 सीट पाकर जीतने वाले हैं; दूसरी तरफ़ वो विपक्ष के जीतने पर क्या होगा कहकर जनता को डरा कर चुनाव में कुछ वोट पाना चाहते हैं। सच तो ये है कि वो अपने मन की बात किसी और के ऊपर डालकर कह रहे हैं। जिन लोगों ने मेहनत से कमाये हुए गरीबों और महिलाओं के बचाए हुए दो पैसे नोटबंदी से निकाल लिए थे वो आज गहनों की बात कर रहे हैं। सच तो ये है कि जिनके पास एक-दो गहने हैं भी, वो मध्यवर्ग भी भाजपा के खिलाफ वोट डाल रहा है क्योंकि बेरोजगारी और महंगाई से मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग के लोग भी वैसे ही प्रभावित हैं जैसे गरीब, किसान, मजदूर, युवा, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, महिलाओं की आधी आबादी, आदिवासी और दुखी-पीड़ित अगड़े।”

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment