इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 38वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने सामने हैं। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा है। मुंबई की ओर से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए तो संदीप शर्मा ने 5 विकेट हासिल किए।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए। दूसरे ओवर में ईशान किशन बिना खाता खोले संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए। संदीप ने अपने अगले ओवर में सूर्यकुमार यादव को भी पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद नेहाल वढेरा और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 के पार पहुंचाया
0 comments:
Post a Comment