रविवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें एक बार फिर से रावलपिंडी में एक दूसरे को टक्कर देने उतरीं। पहले मुकाबले के ड्ऱॉ और दूसरे में बुरी तरह हार झेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम बराबरी के इरादे से मैदान पर उतरी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां 178 रन बना दिए हैं। न्यूजीलैंड को सीरीज में बने रहने और मैच जीतने के लिए 179 रन बनाने होंगे।
न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बाबर आजम और सैम आयूब ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। 7वें ओवर में कीवी टीम को पहली सफलता मिली, जब सैम आयूब 22 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद बाबर आजम 37 रन बनाकर 11वें ओवर में पवेलियन लौट गए। मोहम्मद रिजवान ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और 21 गेंदों में सिर्फ 22 रन बना पाए।
0 comments:
Post a Comment