....

Sport News: IPL में कितनी है रियान पराग की सैलरी? कैसा है रिकॉर्ड? जानें इस खिलाड़ी के बारे में सबकुछ






IPL 2024 Riyan Parag: आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही रियान पराग ने अपने विस्फोटक बैटिंग से महफिल लूट ली है. हर तरफ रियान की ही चर्चा है. दरअसल, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत लिया. डीसी के खिलाफ आखिरी ओवर में उन्होंने चौके-छक्के लगाए और 25 रन बनाए. यहां जानिए आखिर आईपीएल से कितना कमाते हैं रियान पराग?

आरआर ने आईपीएल 2024 के लिए रियान पराग को कितने में खरीदा?

रियान पराग अपने आईपीएल डेब्यू के बाद से ही राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हुए हैं. साल 2019 में उन्हें आरआर ने अपने साथ जोड़ा था. इस साल आरआर ने रियान को 3.80 करोड़ रुपए में खरीदा है. साल 2023 में भी उन्हें इतने ही रुपए में खरीदा गया था. साल 2019 से 2022 तक उन्हें हर साल 20 लाख रुपए मिलेत थे.

आईपीएल में रियान पराग के बैटिंग स्टैट्स

रियान पराग ने अब तक आईपीएल 2024 के पहले दो मैच खेले हैं. साल 2023 तक उन्होंने 54 मैच खेले हैं. रियान ने 16.92 की औसत से 643 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. रियान ने साल 2023 तक 45 चौके और 30 छक्के लगाए हैं. बता दें कि उन्होंने लगभग दो साल बाद आईपीएल में अर्धशतक लगाया.


आईपीएल में रियान पराग के बॉलिंग स्टैट्स

रियान पराग ने साल 2022 तक ही बॉलिंग की है. 2022 के बाद उन्होंने अभी तक बॉलिंग नहीं की है. 2022 तक उन्होंने 48 मैच खेले हैं. रियान ने 70 की औसत से 4 विकेट लिए. हालांकि, जरूरत पड़ने पर पराग अच्छी ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं.

रियान पराग बायोग्राफी

रियान पराग का जन्म 10 नवंबर 2001 को असम में हुआ था. रियान एक भारतीय क्रिकेटर हैं. वो 2018 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. रियान डोमेस्टिक क्रिकेट में असम के लिए खेलते हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग में शुरू से ही राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते आ रहे हैं.

राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स तीसरा मैच 1 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स का चौथा मैच 6 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. यह मैच राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर में खेला जाएगा.

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment